उरई/जालौन। विनायक एकेडमी के छात्र छात्राओं ने भी सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में धमाल मचाते हुए जनपद में विद्यालय का नाम रोशन किया। सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंध तंत्र ने फूलमाला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई की।
विनायक एकेडमी के छात्र सुब्रत महेश्वरी ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो वहीं उत्कर्ष राज, एंजेल पटेल, हर्ष वर्धन अवस्थी, उपवन पाल, देवांश गुप्ता, अमन त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण, रितिक तिवारी, जयंत सिंह परिमार, कनिष्क शर्मा, शिवांग राज सिंह आदि छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य दिव्येंद्रु त्रिपाठी ने सभी बच्चों को मिष्ठान खिलाया तथा भविष्य में और भी श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने के साथ साथ पूरी निष्ठा लगन के साथ छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देते हुए छात्रों का सर्वांगीण विकास करने का वादा किया और कहा कि हम सुसज्जित प्रयोगशालाओं, विशाल पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास के साथ छात्रों को हर दिशा में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपना परिणाम बेहतर दिखाया है तो इनके पीछे वे शिक्षक हैं जिन्होंने इनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने में अपना योगदान दिया।