उरई/जालौन। सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में मार्निंग स्टार सीनियर सेकेंड्री एकेडमी के छात्र स्पर्श चौहान ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तो वहीं एकांश सिंह ने गणित तथा सामाजिक विज्ञान में 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय के शिक्षकों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें मार्निंग स्टार के छात्र स्पर्श चौहान ने 97.4 अंक प्राप्त किए। वहीं एकांश सिंह ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में आयुष गुप्ता 95 प्रतिशत, दिव्यांश गुप्ता 94.6 प्रतिशत, प्रवीण वर्मा 94 प्रतिशत, अनुज कुमार 93.6 प्रतिशत, प्रतीक त्रिपाठी 93.6, सिद्धार्थ नगाइच एवं प्रियांशु चौरसिया 93.4 प्रतिशत, ओजस्वी अग्रवाल ने 93.2 प्रतिशत, मयंक पटेल ने 93 प्रतिशत, रिशु वर्मा एवं सुमित दुबे ने 92.6 प्रतिशत वहीं अमन दीक्षित, शिवम राठौर, तनिष्का सोनी, छवि सिंह, रामजी गुप्ता, सुरभि सिंह, वैभव कुलश्रेष्ठ, ऋषभ पटेल, सुरक्षा सिंह आदि ने विद्यालय तथा जिले का गौरव बढ़ाया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने विद्यालय की प्रबंधिका अर्चना सिंह की मौजूदगी में बच्चों को मिठाई खिलाई एवं उनका उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर परिणाम में जितना सहयोग विद्यालय के अनुशासन और अध्यापकों का है उतना ही बच्चों की नियमित उपस्थिति का भी असर है। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, बृजेश गौर, लखन लाल पांडेय, श्रीकांत सोनी, आशुतोष शर्मा, सुरेंद्र त्रिपाठी, आशीष तिवारी, वाणी गुप्ता, शुभम, दिलीप आदि शिक्षक मौजूद रहे।