उरई/जालौन। महर्षि विद्या मंदिर की इला गुप्ता ने विद्यालय के साथ साथ अपने परिजनों का नाम रोशन करते हुए छात्राओं में अपना दबदबा बनाया। छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंध तंत्र के साथ साथ परिजनों में भी खुशी का माहौल है।
संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के जिला महासचिव लक्ष्मीनारायण गुप्ता व डा. शीला गुप्ता की सुपुत्री इला गुप्ता ने सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 91.6 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। मेधावी छात्रा इला गुप्ता ने बताया कि वह अपनी मां की तरह डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है।
पिता लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब इला ने हम लोगों को इतनी खुशी दी हो। शुरू से ही इला बहुत मेधावी रही है और हर कक्षा में बेहतर अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इला के भाई आर्यन गुप्ता ने भी हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी। अपनी बहन की इस सफलता पर वह भी खुशी से फूला नहीं समा रहा है।