कालपी/जालौन। सीबीएसई का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आने के बाद परीक्षा में फेल हुए छात्र के गायब होने से नगर में अफरा तफरी मच गई।
पीड़ित पिता महेश चंद्र शास्त्री पुत्र स्व. प्रकाश नारायण शास्त्री निवासी रावगंज कालपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह को बताया कि उनका बेटा अभिनव कुमार शास्त्री उर्फ कृष्णा जो कि कानपुर में पढ़ता था आज उसका सीबीएसई का परिक्षा परिणाम आया था।
परीक्षा में फेल होने के बाद वह घर में अपना मोबाइल छोड़कर हनुमान मंदिर दर्शन के लिए कहकर गया लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस व घर वाले लड़के को खोजते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।