कालपी/जालौन। कालपी कोतवाली के अतिथ गृह में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक की मौजूदगी में सर्किल की अपराध समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्किल में लंबित एक सैकड़ा से अधिक विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए अधीनस्थों के पेच कसे तथा विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने की बात कही।
बुधवार की डेढ़ बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कोतवाली कालपी के अतिथि गृह में पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार द्वारा पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय की मौजूदगी में सर्किल की अपराध समीक्षा बैठक एवं अर्दली रूम संपन्न हुआ जिसमें कालपी कोतवाली की करीब 41, आटा थाना की करीब 2 दर्जन, कदौरा थाना की 2 दर्जन व चुर्खी थाना की 24 दर्जन सहित करीब एक सैकड़ा से अधिक लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के भी निर्देश दिए।
इस अर्दली रूम में प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, एसओ आटा सुधाकर मिश्रा, एसओ कदौरा जितेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्रा, उपनिरीक्षक कुलभूषण यादव, रविशंकर मिश्रा, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार, सुनील कुमार सैनी, गजेंद्र प्रताप सिंह, हरीशंकर अवस्थी, अशोक कुमार, कमल प्रताप, कमल किशोर, देवेंद्र दीक्षित, सर्वेश कुमार, केपी यादव आदि बड़ी संख्या में सर्किल के अधिकारी मौजूद थे।