कालपी/जालौन। ट्रैफिक हवलदार के साथ एक माह पूर्व कालपी के अमलतास तिराहे पर मारपीट करने वाले वांछित आरोपी को कालपी कोतवाली पुलिस ने एक तमंचा बारह बोर व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
कालपी कोतवाली के अतिथि गृह में पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह की टीम द्वारा गत 15 जुलाई की रात्रि में उपनिरीक्षक कमल प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज टरननगंज, कृष्णवीर इंदौलिया, विनीत कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, आदर्श कुमार तिवारी के साथ मिलकर मुखबिर की सटीक सूचना पर गत 3 जुलाई को ट्रैफिक हवलदार के साथ मारपीट के मामले में वांछित बडे़ उर्फ अरुण सिंह पुत्र जगराम निवासी ग्राम बम्हौरा थाना चुर्खी कालपी को एक बारह बोर तमंचा व दो जिंदा नाजायज कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने बताया कि पकडे़ गए आरोपी के ऊपर चुर्खी थाना क्षेत्र में दो मुकदमे पंजीकृत हैं जिनमें एक मुकदमा हत्या का है। इसके अलावा कालपी कोतवाली में भी अभी हाल के दो मुकदमे दर्ज हैं।