– विद्यालय प्रबंध तंत्र ने मेधावियों को दी बधाई उरई/जालौन। बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई में सीबीएसई की दसवीं के परीक्षा परिणाम में छात्र छात्राओं ने परचम फहराया। सीबीएसई के हाईस्कूल के इतिहास में जिले में अभी तक 98 प्रतिशत अंक किसी ने प्राप्त नहीं किए। रिकार्ड ब्रेकिंग परफार्मेंस करते हुए बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के छात्र अनुराग सिंह ने 98 प्रतिशत लाकर जिले में पहली बार कीर्तिमान स्थापित किया जिसमें अनुराग सिंह के गणित व विज्ञान में 100 में 100 अंक, सामाजिक विज्ञान में 100 में 99, अंग्रेजी में 100 में 98 प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में कुल 311 छात्र छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमें 68 छात्र छात्राओं ने 98 से 90 प्रतिशत के बीच, 44 छात्र छात्राओं ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच, 49 छात्र छात्राओं ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच, शेष छात्र छात्राओं ने 60 से 70 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए।
विगत बारह वर्षों से विद्यालय का परीक्षा परिणाम जिले में सर्वोपरि रहा है। विद्यालय के छात्र अनुराग सिंह ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर जिले में टाप किया। अनुराग सिंह की यह उपलब्धि अतिमहत्वपूर्ण है क्योंकि इनके पिताजी बीएसएफ में बार्डर में तैनात होकर देश की सेवा कर रहे हैं। साथ ही अशवेंद्र राजपूत, मानवेंद्र सिंह, सत्यम दूरवार, आर्यन श्रीवास्तव, गौरी सोनी, साहित्य सिंह, मान्या गुप्ता, निखिल यादव, प्रखर द्विवेदी, देवांश गुप्ता, नमन अग्रवाल, पिंकल गहोई, कनिका पटेल, स्पनिल शर्मा, अंशिका बर्थरे, वेदांत पांडेय ने भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय के अध्यक्ष राधेश्याम निगौतिया, डायरेक्टर डा. आनंद इटौरिया, प्रबंधक इंजी. अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे और उपप्रधानाचार्य आशीष तिवारी ने छात्र छात्राओं की खूब पीठ थपथपाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रबंधक इंजी. अजय इटौरिया ने छात्र छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि यह छात्र छात्राएं आगे चलकर उरई का नाम रोशन करेंगे एवं शिक्षा का स्तर हमेशा ऊंचा रखेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सीमा श्रीखंडे ने कहा कि विद्यालय परिवार ने हमेशा शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया तो छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक, सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। संगीत का क्षेत्र हो, शारीरिक का क्षेत्र हो या कला का, विद्यालय की छात्र छात्राओं ने हर हुनर में पारंगत होने का कार्य किया है। इसमें अभिभावकों का सहयोग हम नहीं भुला सकते तो शिक्षकों की मेहनत भी खूब रंग लाई। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपप्रधानाचार्य अशीष तिवारी ने बताया कि कोरोना के चलते बच्चे स्कूल में न आने के कारण छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा न हो इसलिए विद्यालय ने आनलाइन शिक्षा प्रणाली को अपनाया जो कि नए सत्र के अप्रैल माह में ही सुचारू रूप से ही प्रारंभ हो गई थी। इसमें जून माह मे छात्रों ने आनलाइन परीक्षा दी। एल्ड्रिच जिले का प्रथम विद्यालय बना जिसमें बहुत ही अच्छे ढंग से आनलाइन परीक्षा कराई गई जिसे कई अभिभावकों व छात्रों के द्वारा सराहा भी गया। शिक्षकों में पुरुषोत्तम पुरवार, शिव शर्मा, केके चतुर्वेदी, गोविंद सिंह, देवेश पाठक, मनविंदर, दीक्षा दूरवार, नीरज त्रिपाठी, महेश कुशवाहा, महेंद्र बाजपेई, शिवम गुप्ता, उपेंद्र सिंह, महेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।