उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराजनीतिहरदोई

भाकियू के जिलाध्यक्ष ने डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया

शाहाबाद/हरदोई। महंगाई और डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में अब किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शाहाबाद में ब्लॉक से तहसील तक भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष श्रीधर त्रिपाठी के नेतृत्व में किसानों ने बड़ा प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को सौंपा।
आक्रोशित किसानों ने कहा कि डीजल एवं पेट्रोल के दामों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। आरोप है कि फसल उत्पादन में किसानों को उनकी मेहनत का भी पैसा नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने गन्ना किसानों का भुगतान जल्द करने की मांग की। नकली पेस्टीसाइड्स की बिक्री रोकने ,सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, आवारा पशुओं से निजात दिलाने,पांच वर्ष से अधिक समय के पट्टा धारकों को संक्रंमनीय भूमिधर घोषित करने सहित नौ मांगे रखीं।
उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण किसान आत्महत्या को मजबूर होता जा रहा है। क्षेत्र का किसान बदहाली का जीवन जी रहा है, जबकि किसानों के वोट से जीतने वाले नेता मौज की जिंदगी बिता रहे हैं। किसानों ने कहा कि पूरा जीवन धरती मां की सेवा करने वाला किसान बुढ़ापे में दाने-दाने को मोहताज रहता है। किसान आयोग का गठन न करके सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है। ज्ञापंदताओं में जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र अवस्थी, रमेश पाल सिंह, राम बाबू,सुरेन्द्र पाल, राम प्रसाद, राम कांती, प्रीती,सुदामा, राम बेटी, राम श्री ,हंसराम सहित अनेक किसान शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button