उत्तर प्रदेशबड़ी खबरहरदोई

स्कूल, सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवनों के निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराये : जिलाधिकारी

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन कायाकल्प के तहत ब्लाक सुरसा ग्राम पंचायत घोसार, सरैया, बीकापुर, कोढ़वा, बहलौली, सथरा, बौसर, ओदरा नेवालिया, तुर्तीपुर, दलेलपुर, सिधुवामऊ, हरदोई देहात, तुन्दवल, मेहनामहोपुर, सुरसा, सरसैया तथा नेवादा के ग्राम प्रधान एवं सचिवों को कड़ी चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निर्देश कि ग्रामों में सरकार की प्राथमितानुसार अपनी ग्राम पंचायत व मजरों के सभी विद्यालयों में कायाकल्प के तहत होने वाले कार्य जैस टाईल्स, शौचालय, किचन गार्डन, पेयजल, मिड-डे मिल शेड, हैण्डवास तथा विद्यालय की दीवारों पर बच्चों को प्रभावित करने वाली पेंटिग आदि कार्य कराने के साथ सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवनों के निर्माण निर्धारित समय गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुरूप पूर्ण करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुरसा ब्लाक के विद्यालयों को सुन्दर बनाते हुए प्रेरणा ब्लाक बनाना है और इसके लिए सभी ग्राम प्रधान एवं सचिव कायाकल्प के तहत विद्यालयों के समस्त कार्यो को प्राथमिकता पर तेज गति से कराते हुए एक सप्ताह में पूर्ण करायें और कराये गये कार्यो की फोटोग्राफ अवश्य सुरक्षित रखें।
उन्होने कहा कि जिन प्रधानों द्वारा अपनी ग्राम पंचायत एवं मजरों के विद्यालय में कायाकल्प के तहत कार्य नहीं कराये जायेगें उन ग्राम प्रधान एवं सचिव पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, पीडी श्रीनिवास, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम व संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, सचिव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button