उरई/जालौन। जाटव समाज विकास महासभा उत्तर प्रदेश की कोर कमेटी के निर्धारित वर्चुअल बैठक धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव की अध्यक्षता में बौद्धचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रस्तुत बुद्ध वंदना से प्रारंभ हुई। बैठक का संचालन करते हुए कार्यकारी महामंत्री श्री जगदेव प्रसाद ने महासभा की अभी तक की प्रगति के बारे में बताया। इसी क्रम में जनपद जालौन महासभा की निष्क्रिय जिला कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने सर्वसम्मति/वर्चुअल सहमति से श्री विद्याराम आजाद प्रधानाचार्य को जिले का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। वहीं महासभा को नया रूप देने हेतु लखनऊ महानगर और जिले की कमान (पूर्व निदेशक इंटरनल ऑडिट उत्तर प्रदेश शासन) श्री जगन्नाथ प्रसाद जी को सौंपी गई है।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने तथागत गौतम बुद्ध के कल्याण, शांति, बंधुत्व के रास्ते पर चलकर पंचशील के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। बैठक में पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु महासभा द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत, शीघ्र ही डॉक्टर अंबेडकर इंटर कॉलेज जालौन व बघौरा स्थित श्मशान घाट पर वृक्षारोपण किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से एडवोकेट विशंभर दयाल शसंचालक कोंच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम स्नेही जाटव, उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, उपाध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र जाटव जालौन, प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद, संचालक भोलानाथ दालित, उप प्रबंधक बीडी भारती, निवर्तमान जिला अध्यक्ष वह बलराम जाटव, शहर अध्यक्ष शारदा प्रसाद, प्रधानाचार्य रामनाथ सुमन, डॉक्टर अखिलेश प्रशांत, विजय कुमार जाटव, भरत लाल जाटव शिक्षक, एडवोकेट विश्वदीप राव, युवा समाजसेवी, पंकज कुमार जाटव, ओमप्रकाश जाटव गेंदोली, रामदास जाटव ने संगठन को गतिशील बनाए जाने हेतु संगठनात्मक कार्यों को बढ़ाने की बात पर बल दिया