कोंच/जालौन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सर्विलांस प्रोग्राम शुरू किया हैै जिसमेें लोगों की जांच कर बीमारियों का पता लगाया जाएगा औैर गंभीर स्थितियों बाले लोगों की जांच औैर उपचार कराया जाएगा। रविवार 5 जुलाई से कोविड-19 विशेष सर्विलांस प्रोग्राम कोंच में चालू हो गया है जो 15 जुलाई तक जारी रहेगा। इसमें 24 टीमें लगाई गईं हैं जो 5 सुपरवाइजरों की देखरेख में घर घर जाकर जुकाम, खांसी, श्वांस में परेशानी, हाइपरटेंशन, मधुमेह, कैंसर गुर्दा आदि की बीमारी का सर्वे करेंगी। एक टीम द्वारा 50 घर कवर करना है। लक्षण मिलने पर व्यक्ति की जांच कराई जाएगी। पहले दिन इन टीमों ने 1283 घर कवर किए जिनमें 5996 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने कस्बे के सभी नागरिकों से अपील की है कि जब भी सर्विलांस टीम आए तो उनके साथ पूरा सहयोग करें, उन्हें सही जानकारी दें ताकि समय से बीमारी की जांच और उपचार हो सके और बीमारी को रोका जा सके।