कोंच/जालौन। कोंच तहसील की झांसी जनपद की लगती सीमा पर रविवार को अचानक टिड्डी दल नेे हमला बोल दिया जिससे किसान सकते में आ गए। उन्होंनेे थालियां पीट कर इस दल को वहां से भगाया। तहसील कोंच के आधा दजर्न गांवों में रविवार दोपहर बारह बजे पहाडग़ांव, कमतरी, भैंपता, नरी, सुनायां, जमरोही, बसोव मेें लाखों की संख्या में टिड्डियों के विशाल झुंड दिखाई दिए जिससेे इलाकाई किसानों में दहशत फैल गई औैर वे थाली तसला और पटाखे आदि का शोर मचा कर भगाने का प्रयास किया और भगाने में कामयाब भी रहे।
टिड्डी दल के हमले की सूचना मिलते ही मौके पर कृषि विभाग के हरदेव वर्मा, हरचरन निरंजन, गोविंद नारायण, सिद्बार्थ कुमार शास्त्री आदि भी पहुंच गए थे। किसान विनय पचौरी, रामगुलाम, ध्रुव नारायण, ओमप्रकाश, कमतरी से बलराम यादव, अवधेश बुधौलिया, भैंपता से प्रधान शिवराज सिंह, हरज्ञान पाल, चेतराम पाल, शिवराम पाल, हरिबाबू तिवारी, पवन दुवे, नरी से रामसनेही, रामगोविंद, राकेश पटेल, अखिलेश, सुखनंदन परिहार, अखिलेश पटेल, सुनायां से प्रधान शांति प्रकाश, सुरेश महाराज, शंभू, ओमप्रकाश, चंद्रभान राजपूत आदि काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे।