– मिलन केंद्र में रह रहा मजदूर अपनी पत्नी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने गया था आरोपी के घर
– आसपास के गांवों के तमाम लोग अभी भी जमे हैं गांव में, आरोपी के घर में जमकर की तोड़फोड़
– कई थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी भी कैंप कर रही है सिकरी में
कोंच/जालौन। सर्किल के नदीगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकरी बुजुर्ग में शनिवार की रात एक दलित प्रवासी श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हत्या की खबर जंगल की आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई और देखते ही देखते कई गांवों के दलित विरादरी के लोग रात में ही सिकरी पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।
भीड़ ने आरोपी के घर के गेट तोड़ दिए और कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए, वहां रखी बाइक में भी आग लगा दी। हालांकि इस बीच नदीगांव थाना पुलिस के अलावा कई और थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया था लेकिन बबालियों का रौद्र रूप देख कर पुलिस तमाशवीन बनी रही। पुलिस कप्तान डॉ. सतीश कुमार तथा एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने रात में ही सिकरी पहुंच कर स्थिति को संभाला और भीड़ को न्याय दिलाने का भरोसा देकर शांत कराया।
मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या और छेडख़ानी की धाराओं में नामजद रिपोर्ट नदीगांव थाने में दर्ज कर ली गई है, दो आरोपी भी पुलिस की हिरासत में आ गए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस कप्तान डॉ. सतीश कुमार ने पीड़ित पक्ष को भरोसा दिया कि उनके साथ पूरा न्याय होगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। ग्राम सिकरी बुजुर्ग निवासी अरविंद दोहरे (35) पुत्र काशीप्रसाद प्रवासी मजदूर था जो कुछ दिन पूर्व ही अपने परिवार के साथ गांव लौट कर आया था और मिलन केंद्र में रह रहा था।
बताया गया है शनिवार की शाम गांव का ही रहने बाला युवक दीपांशु गुर्जर शराब के नशे में धुत हाथों में तमंचा लहराते हुए गांव में अनावश्यक रूप से गाली गलौज करते हुए घूम रहा था। जब वह मिलन केंद्र के सामने से गुजर रहा था तो उसे अरविंद की पत्नी दिख गई जिस पर उसने छींटाकशी कर दी जो अरविंद को काफी नागवार गुजरी। अरविंद दीपांशु के घर गया और उसके परिजनों से इस बात की शिकायत कर दी।
बताते हैं कि पीछे पीछे घर की तरफ आ रहा दीपांशु अपनी शिकायत होते देख तैश में आ गया और हाथों में लिए तमंचे से अरविंद पर फायर झौंक दिया। गोली अरविंद की पीठ में लगी जिससे वह वहीं ढेर हो गया। वारदात के बाद दीपांशु तमंचे से फायरिंग करता हुआ भाग गया। ग्रामीणों के मुताबिक दीपांशु के पिता ने भी बेटेे के बचाव मेें छत से फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। आनन फानन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुछ लोगों का कहना है कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घटना की सूचना मिलते ही नदीगांव एसएचओ रूप कृष्ण त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे लेकिन तब तक आसपास के गांवों के लोग सैकड़ों की संख्या में सिकरी पहुंच गए थे और उन्होंने बबाल काटना शुरू कर दिया। भीड़ ने आरोपी के घर के गेट तोड़ दिए और वहां जमकर तोडफ़ोड़ की। कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहां रखी बाइक में भी आग लगा दी।
स्थिति इतनी ज्यादा तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस के सामने मूकदर्शक बने रहने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा। बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के निर्देश पर आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के पिता काशीप्रसाद की तहरीर पर नदीगांव थाना पुलिस ने तीन लोगों दीपांशु पुत्र बालजी, अंशू पुत्र शिवशंकर, अवनेन्द्र उर्फ बोली पुत्र राजेन्द्र सिंह के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 354, 504, 506 तथा 3(2)5, 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस नेे दो आरोपियों अंशू व बोली को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मुख्य आरोपी दीपांशु की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया हैै। सुबह दमकल की गाड़ी को भी गांव में खड़ा किया गया है। सीओ कालपी राहुल पांडे, सीओ माधौगढ संजय, कोंच, जालौन, कोटरा, सिरसाकलार, माधौगढ थानों के पुलिस फोर्स के अलावा पीएससी पुलिस बल तैनात है।
लंबे समय बाद गांव आए थे सगे भाई –
देश मे लगे लॉक डाउन के कारण ही अरविंद और उसका भाई इंद्रजीत लंबे समय तक एक दूसरे सेे मुलाकात नहीं कर पाए थे। इसी बीच काफी समय बाद दोनों लगभग एक साथ अपने घर आए थे और वह अपने पूरे परिवार से मिल कर खुश थे, लेकिन शनिवार की रात उनकी खुशियों को ग्रहण लग गया। शनिवार की शाम अरविंद का भाई इंद्रजीत अपनी बहन पिंकी से मिलने ग्राम कुरेपुरा गया था वहां पहुंच कर वह ठीक से बहन की कुशल क्षेम पूछ भी नहीं पाया था कि उसके भाई की मौत की खबर ने भाई बहन दोनों को झकझोर कर रख दिया।
जल्दी ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा – एसपी
वारदात के बाबत पुलिस कप्तान डॉ. सतीश कुमार का कहना है कि गांव में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, जल्दी ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कई थानों का पुलिस फोर्स और पीएसी की टुकड़ी को वहां तैनात किया गया है। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गांव की गलियों में भी गश्त कर रही है। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। दो नामजद लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
I truly treasure your work, Great post.