– कन्हरी, अर्जुनपुरा, डांग गटैया व कान्हा गौशाला में सांसद ने किया वृक्षारोपण कोंच/जालौन। सांसद भानुप्रताप वर्मा ने नदीगांव विकास खंड के ग्राम कन्हरी, अर्जुनपुरा, डांग गटैया व कान्हा गौशाला में वृक्षारोपण करते हुए कहा, वृक्ष हमारे पर्यावरण को संरक्षित करते हैं, यह जीवनदायी हैं लिहाजा इनकी परवरिश हमें अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और पूरा वृक्ष बनने तक उसकी अच्छे से देखभाल करे।
वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत पूरे राज्य में वृहद् वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत विकास खंड नदीगांव में वन विभाग और विकास खंड के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम कन्हरी, अर्जुनपुरा, डांग गटैया व नदीगांव कान्हा गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें सांसद भानुप्रताप वर्मा, भाजपा के बरिष्ठ नेता अवध बब्बा, समाजसेवी अभिमन्यु सिंह डिंपल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन पाल, बीडीओ दीपक यादव आदि ने लगभग चार सैकड़ेा पौधों का रोपण किया और धरती को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा, अभिमन्यु सिंह परिहार डिंपल, नदीगांव ब्लॉक प्रमुख चंदनपाल, बीडीओ दीपक यादव, विनोद अग्निहोत्री, अनिरुद्ध सिंह परिहार, नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रकाश वर्मा तथा नगर पंचायत के सभी सभासद उपस्थित रहे। इधर, कोंच संयुक्त चिकित्सालय परिसर तथा कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण के दौरान कोतवाल इमरान खान, इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके शुक्ला, डॉक्टर दिनेश बरदिया, ओपी कुशवाहा, डॉ. राजेश निरंजन, फार्मासिस्ट रामअवतार आदि उपस्थित रहे।