– भाजपा ने जवान शहीदों को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि कोंच/जालौन। कानपुर में हिस्ट्रीशीटर और पांच दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम देने बाले विकास दुवे को पकडऩे गई पुलिस पार्टी और उसके गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और शहीद वीर जवानों को चंदकुआ चौराहे पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के नीचे एकत्रित होकर भाजपा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र सोनी, सभासद प्रतिनिधि बादामसिंह कुशवाहा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रविकांत कुशवाहा, प्रभंजन गर्ग, ओपी कुशवाहा, दीपक मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, प्रदीप कुशवाहा, नरेन्द्र विश्वकर्मा, दीपक तिवारी, मुकेश राठौर, सौरभ पुरवार छोटू, सागर पटेल, भानु कुशवाहा, राघवेन्द्र राठौर, राहुल कुशवाहा, बसंत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
गल्ला व्यापारियों ने शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी
स्थानीय गल्ला व्यापारी बाबूराम मिश्रा व श्रीनिवास गुप्ता के निधन पर गल्ला मंडी परिसर स्थित शंकर जी के मंदिर पर गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय रावत की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई जिसमें उपस्थित व्यापारियों ने निधन पर शोक व्यक्त किया। शोक सभा में राजकुमार अग्रवाल, हरीश तिवारी, विनोद दुवे, मिथलेश गुप्ता, नवनीत गुप्ता, राहुल तिवारी, जितेन्द्र पटेल, दिनेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, अखिलेश बबेले, राममोहन रिछारिया, राजीव पटेल, प्रतीक मिश्रा आदि व्यापारी मौजूद रहे।