उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

महिला हिंसा रोकने को उठाए जाएंगे सार्थक कदम : अरुण तिवारी

अराजकता किसी भी हालत में नहीं की जाएगी बर्दाश्त
कुठौंद/जालौन। कुठौंद थाने में आए नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक अरुण तिवारी ने आज विधिवत अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने स्टाफ से परिचय प्राप्त कर अपनी कार्यशैली के बारे में पूरे स्टाफ को जता दिया कि कर्म ही पूजा है और वह अपने दायित्वों में कार्य पर विश्वास करते हैं और भरोसा करते हैं। थाना प्रभारी अरुण तिवारी ने थाना परिसर में चार्ज ग्रहण करने के बाद पौधरोपण किया और कहा कि आने वाली पीढ़ी को अगर स्वस्थ व निरोगी रखना है तो हर आदमी को कम से कम दस पेड़ लगाना चाहिए।
प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में अपराधियों के साथ कड़ाई से बर्ताव किया जाएगा तथा संभ्रांतजनों का पूरा सम्मान किया जाएगा। क्षेत्र में कोई भी अनैतिक कार्य नहीं होने दिया जाएगा। हर अपराध की जननी जुआ अवैध शराब की बिक्री है। इसे पूर्ण तरह बंद कराया जाएगा। शाम को शराब के नशे में रोड पर झूमने वाले मदमस्त लोगों के विरुद्ध एेसी कार्रवाई की जाएगी कि वह लंबे समय तक याद रखेंगे।
महिला हिंसा रोकने को सार्थक कदम उठाए जाएंगे। श्री तिवारी ने बताया कि अपराधी या तो क्षेत्र छोड़ जाएं अथवा उनकी जगह जेल में ही होगी। अपराध एवं अपराधियों से किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने जिस उम्मीद के साथ उन पर विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button