– डकोर कोतवाली में रोपे गए दो सैकड़ा से अधिक पौधे डकोर/जालौन। रविवार को डकोर कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर बीएल यादव ने दो सैकड़ा से अधिक पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा के लिए संकल्प लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने पांच पांच पौधों को गोद लेकर उनकी नित्यदिन देखभाल करने की शपथ ली।
रविवार को एसपी डा. सतीश कुमार के निर्देशन पर डकोर कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर बीएल यादव की अध्यक्षता में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने दो सैकड़ा से अधिक पौधे रौपकर परिसर को हरियाली से भरने का संकल्प लिया। साथ ही पुलिस कर्मियों को पांच पांच पौधे गोद देकर उनकी देखभाल की शपथ दिलाई।
इस दौरान इंस्पेक्टर बीएल यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य कोतवाली परिसर को हरियाली से ढकना है ताकि गर्म वातावरण में लोगों को ठंडक का वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे ऊपर लगातार उपकार करते रहते हैं। इनका संरक्षण करना हर मानव का कर्तव्य है। एसआई महेश कुमार ने कहा कि परिसर के साथ ही कोतवाली के अन्य स्थानों पर भी सघन पौधरोपण का कार्य किया जाएगा। एक दो साल बाद यह पूरी तरह से वृक्षों का रूप ले लेंगे। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।