उरई/जालौन। एक का आना दूसरे का जाना यही प्रशासनिक सतत प्रक्रिया है। हालांकि यह पल दुख के साथ खुशियां भी लेकर आता है। विगत देर शाम को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानांतरण प्रक्रिया में जहां आटा थानाध्यक्ष जेपी पाल को उरई कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया तो वहीं दूसरी ओर शिवगोपाल वर्मा को कालपी कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।
इस बीच अपने स्वभाव से नगर में एक अलग छाप छोड़ने वाले शिवगोपाल वर्मा को सभी अधिकारियों ने नम आंखों से विदा किया एवं उनके द्वारा नगर में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के सफल नीतियों की सराहना भी की गई। साथ ही दुख के माहौल में नई उम्मीदों और खुशियों के साथ जेपी पाल का जोरदार स्वागत किया गया और यह आशा की गई कि नगर में सभी के साथ न्याय पूर्ण कार्य और नगर में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने की कोशिश करेंगे। श्रीफल देकर व फूलमाला पहनाकर पहनाकर ढोल नगाड़े के साथ उरई कोतवाली में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने भी शिवगोपाल वर्मा को पुष्प देकर उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और कहा कि श्री वर्मा ने अपनी कार्यशैली से अपनी अलग छाप छोड़ी है और उम्मीद है कि वह जहां भी रहेंगे अपने कार्यशैली से लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे। इस मौके पर शांतिस्वरूप महेश्वरी, अलीम सर, लक्ष्मण दास बाबानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, दीपांशु समाधिया सहित अजय सहारा, शिवकुमार जादौन, विनय गुप्ता, आशीष शिवहरे, वरुण द्विवेदी, प्रदीप कुमार महतवानी, मुवीन खान, रामजीवन, कुलदीप मिश्रा आदि सहित शहर के कई गणमान्य और पत्रकार मौजूद रहे।