उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया पौधरोपण

पहले दिन रोपे गए सत्ताइस हजाार पौधे
जालौन। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पौधरोपण महाकुंभ सप्ताह के पहले दिन पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी, नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत, संजू खत्री, मंडल अध्यक्ष मनोज बादल, एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, बीडीओ महिमा विद्यार्थी, सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र, एसएसआई आनंद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता आदि ने कोतवाली, ब्लॉक संसाधान केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहचूरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय औरेखी, प्राथमिक विद्यालय भिटारा, धंतौली आदि में पौधरोपण किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बनाजी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है। पौधरोपण कार्यक्रम को आज के परिवेश में जनआंदोलन बनाने की जरूरत है। पौधरोपण की महत्ता से लोगों को परिचित कराने एवं जागरूक करने के लिए जनजागृति अभियान चलाया जाएगा। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। मानव जीवन के लिए वृक्षों की महत्वता को देखते हुए सभी संस्थाओं के कर्मचारी व अधिकारी कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।
मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचाएं और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। एसडीएम ने कहा कि पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है। वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जनजीवन ही नहीं होता। क्षेत्रीय वन अधिकारी रविंद्र भदौरिया के अनुसार अभियान के पहले दिन 27 हजार पौधों का रोपण किया गया एवं 1 लाख 21 हजार 500 पेड़ों के बीज की बुआई भी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button