उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने किया पौधरोपण

अकबरपुर इटौरा तालाब में किया इंटरलाकिंग का लोकार्पण
तालाब में बोटिंग की प्रशंसा कर इसे ग्रामों की आत्मनिर्भरता का संदेश बताया
अकबरपुर इटौरा। वृहद पौधरोपण अभियान के अंतर्गत आज आयुक्त परिवहन विभाग तथा जिले के नोडल अधिकारी ने डीएम व सीडीओ सहित अन्य प्रशासनिक अमले के साथ अकबरपुर इटौरा पहुंचकर प्रसिद्ध रोपण गुरु तालाब के किनारे पौधरोपण किया। यहां तालाब किनारे पर्यटकों की सुविधा के लिए बनवाई गई इंटरलाकिंग का भी लोकार्पण किया और तालाब में बोटिंग की जानकारी भी ली।
मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में पहचान बना चुकी ग्राम पंचायत अकबरपुर इटौरा को देखने आज जिले के नोडल अधिकारी व उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त सुधीर साहू जिले के प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने रोपन गुरु तालाब के किनारे जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया और प्रसिद्ध श्री रोपण गुरु मंदिर के दर्शन किए। ग्रामीण पर्यटन की दिशा में तालाब को विकसित किए जाने के क्रम में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई गई इंटरलाकिंग का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने गुरु रोपण तालाब में शुरू की गई बोटिंग की भी जानकारी ली और इसे ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। यहां पौधों की गुणवत्ता देखकर भी अधिकारी प्रसन्न हुए। पाखर, पीपल, नीम, शीशम सहित अन्य प्रजातियों के बारह से पंद्रह फीट आकार के पौधे पूर्ण सुरक्षा इंतजामों के साथ लगाए जा रहे थे। उन्होंने ग्राम प्रधान अमित इतिहास की सोच और कार्य की प्रशंसा की। कहा कि अगर सोच लिया जाए तो क्या नहीं किया जा सकता।
इस दौरान उपायुक्त मनरेगा अवधेश कुमार दीक्षित, उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, तहसीलदार कालपी शिववेंद्र द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी कदौरा अतिरंजन सिंह, तकनीकी सहायक मनरेगा प्रवीण द्विवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान अमित इतिहास ने स्मृति चिह्न के साथ सभी अधिकारियों का सम्मान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button