उत्तर प्रदेशबड़ी खबरहरदोई

जब जिलाधिकारी ने खुद फावड़ा चलाकर लगाए पौधे

अलग अलग फूलों की खुशबूओं से महकेंगे जनपद के पांच मुख्य मार्ग : जिलाधिकारी
फूलों की खुशबू से रोड़ पर गुजरने वाले लोगों को एक नई अनुभूति होगी – जिलाधिकारी
हरदोई/रितेश मिश्रा। वन महोत्सव के अवसर जनपद में होने वाले वृहद वृक्षारोपण के तहत नई पहल करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सीतापुर रोड पर कचनार तथा शाहाबाद रोड पर गुलमोहर के फूलदार पौधे रोपित किये। वृक्षारोपण के दौरान जिलाधिकारी ने सीतापुर रोड पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश गुप्ता एवं शाहाबाद रोड पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद अतुल कुमार श्रीवास्तव से कहा कि पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में रोड के दोनो तरफ पांच किलोमीटर तक ही 500-500 पौधे रोपित कराये और सभी वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगवाते हुए नम्बरिंग करायें।
इस अवसर पर उन्होने कहा की पांचों तहसीलों को जोड़ने वाली रोडों पर फूलदार वृक्ष लगाये जा रहे है और कुछ वर्षो में इनके बड़े होने पर फूलों की खुशबू से रोड़ पर गुजरने वाले लोगों को एक नई अनुभूति होगी और जनपद को एक अलग पहचान मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा आज वन महोत्सव के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण पर 53,68,200 वृक्ष लगाये जायेगें और इसकी जिम्मेदारी उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गयी है तथा हर घंटे पर कण्ट्रोल से वृक्षारोपण की जानकारी ली जा रही है तथा इस नवीन पहल के तहत हर रोड पर दोनो तरफ एक तरह के फूलदार 500-500 पौधे रोपित किये जा रहे है।
इस अवसर पर अतिक्ति मजिस्टेट दीपक वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, तहसीलदार सदर आदि उपस्थित रहे। इसी तरह सवायजपुर रोड पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कनक चम्पा, बिलग्राम रोड पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने टेकोमा तथा लखनऊ रोड पर डीएफओ राकेश चन्द्रा ने अमलतास के फूलदार वृक्ष रोपित किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button