– डीवीसी द्वारा लक्ष्य के आधार पर 250 पौधों को रोपा गया
– वृक्षारोपण में फलदार, छायादार एवं औषधि वाले पौधे लगाये गए
उरई/जालौन। आज दिन रविवार को दयानंद वैदिक कालेज ने लगभग ढाई सौ पौधों का पौधरोपण किया पौधरोपण लक्ष्य पूरा करने के अनुपालन में कोविड-19 के बचाव के नियमों को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण कराया गया महाविद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे अमरूद नींबू इमली शहतूत चिलबिल, सागौन बेल अनार नीम एवं औषधि पौधे फलदार पौधे छायादर पौधे तथा टिका हुआ बेशकीमती पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण की प्रगति की सूचना पीएनएस पोर्टल पर भी उपलब्ध कराई गई वृक्षारोपण के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम संयोजक डॉ मुन्ना तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर देवेंद्र कुमार अवैतनिक मंत्री प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी डीवीसी उरई तथा सहित सिंह राणा महाविद्यालय के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामजी यादव ने पौधारोपण किया।
पौधरोपण के इस अभियान में महाविद्यालय के पर्यावरण समिति के संयोजक डॉ विजय कुमार यादव सह संयोजक श्रीमती डॉ शैलजा गुप्ता, डॉ० अलका रानी पुरवार एवं डॉ आलोक पाठक डॉ० मलखान सिंह श्री सुरेंद्र यादव श्री नमो नारायण गौरव यादव साम्या बघेल तथा एन एन एस केक कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति कुशवाहा डॉ माधुरी रावत डॉ नीलरतन योगेंद्र कुमार पाल रोवर्स रेंजर के पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार त्रिपाठी डॉक्टर नीरज कुमार द्विवेदी डॉ नीता गुप्ता एवं डॉ हृदय कांत श्रीवास्तव सहित एनएसएस एवं रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी अरुण कुमार लाल हर्ष श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव जितेंद्र कुमार गौर नितिन श्रीवास्तव रामप्रकाश राम अवतार विजय राम उमेश तिवारी देवकीनंदन बाल किशन दीनदयाल मनीष शिवम गौहर इत्यादि लोगों ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। पौधरोपण कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तारेस भाटिया ने पुस्तकालय सभागार में पौधारोपण से संबंधित सभी को संबोधित किया तथा वृक्षों की उपयोगिता का मानव जीवन में महत्व को बताया।