– जेपी पाल को उरई का प्रभारी निरीक्षक तो वही अरुण तिवारी को कुठौंद का थानाध्यक्ष बनाया उरई/जालौन। जनपद जालौन में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया। जबकि 2 दिन पूर्व ही एट, नदीगांव, कैलिया, सिरसा कलार, रेंढ़र एवं स्वाट टीम के प्रभारी को स्थानांतरित किया था।
आज दिन शनिवार को एक बार पुनः स्थानांतरण की प्रक्रिया को दोहराया गया। जिसमें आटा थाना प्रभारी रहे जेपी पाल पर भरोसा जताते हुए जिला मुख्यालय उरई कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। वही उरई में तैनात रहे शिव गोपाल वर्मा को कालपी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे अरुण तिवारी को कुठौंद थाना प्रभारी एवं कुठौंद में थाना प्रभारी रहे सुधाकर मिश्र को आटा का थाना प्रभारी बनाया गया। साथ ही कालपी कोतवाली प्रभारी रहे मानिक चंद्र पटेल को लाइन हाजिर किया गया।