हरदोई/रितेश मिश्रा। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि नवम्बर तक बढ़ा दिये जाने के कारण उचित दर की दुकानों पर वितरण हेतु व्यवस्था माह नवम्बर तक जारी रहेगी। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत सामान्य वितरण प्रत्येक माह की 5 तारीख से 14 तारीख तक होगा।
इस योजना में अन्त्योदय कार्ड धारकों को 20 किग्रा चावल का वितरण किया जायेगा। पात्र गृहस्थी कार्डो पर प्रति यूनिट 3 किग्रा गेंहूॅ व 2 किग्रा चावल क्रमशः रू0 2 व 3 की दर से वितरित किया जायेगा। 5 जुलाई से 13 जुलाई तक बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के द्वारा खाद्यान्न वितरित किया जायेगा। जिन व्यक्तियो के आधार न होने, अथवा अन्य तकनीकी कारण से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण न हो पा रहा हो, ऐसे कार्ड धारको को 14 तारीख को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण 21 से 30 तक किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत सभी कार्डो पर 5 किग्रा प्रति यूनिट चावल निःशुल्क वितरित किया जायेगा। मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। वितरण के प्रथम चरण (05 से 14 तक) में सभी कार्ड धारकों से खाद्यान्न का नियत मूल्य लिया जायेगा तथा द्वितीय चरण (21 से 30 तक) में सभी धारको को निःशुल्क वितरण किया जायेगा।