हरदोई/रितेश मिश्रा। ग्रामीण स्तर तक लोगों को कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूक करने हेतु आयुष विभाग की ओर से आयी दो जागरूकता रथ को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह जागरूकता रथ एक माह तक प्रत्येक तहसील, ब्लाक, नगरीय निकाय एवं गांव-गांव में जाकर लोगों को हाथ न मिलाने, शारीरिक दूरी बनाये रखने, मास्क का अन्य तरह से मुंह बंद रखने तथा हर दो घंटे पर दो मिनट तक हाथ धोने के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर आर्युवेदिक यूनानी अधिकारी डा0 आशा रावत, सहायक लेखाकर सुनील मिश्रा उपस्थित रहे।