– सात दुकानों व दो दर्जन वाहनों के कोविड-19 के तहत किए चालान कोंच/जालौन। प्रशासन की थोड़ी सी छूट मिलते ही दुकानदारों नेे कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दोनों साइडों की दुकानेें खोल लीं और बिना मास्क के दुकानदारी करने की स्थिति को लेकर भ्रमण पर निकले अधिकारियों नेे बाजार में दुकानदारों की जमकर खबर ली। कमोवेश सात दुकानदारों के चालान काटे गए।
हालांकि तमाम कंटेनमेेंट खत्म हो गए हैं लेकिन कोविड का खतरा अभी भी काफी बड़ा हैै जिसेे लेकर यद्यपि प्रशासन ने बाजार को शर्तों के साथ खोलनेे की अनुमति दे दी थी लेकिन अंगुली पकड़ कर पहुंचा पकडऩे की स्थिति बनाते हुए दुकानदारों नेे इस छूट का फायदा उठाना शुरू कर दिया है और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए न केवल दोनों साइड की दुकानें धड़ल्लेे से खोली जा रहीं हैं बल्कि मास्क पहन कर दुकानदारी करनेे के नियम का भी मखौल बना कर रख दिया गया है।
शनिवार को एसडीएम अशोक कुमार और कोतवाल इमरान खान जैसे ही बाजारों में घुसे वहां हड़कंप मच गया और जिन दुकानों का टर्न नहीं था वेे दुकानदार शटरें पटकनेे लगे। एसडीएम नेे ऐसेे सात दुकानदारों का चालान कोविड-19 में ठोंक दिया। उन्होंनेे दुकानदारों को दो टूक जता दिया कि अगर नियम तोड़ोगेे तो सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद अधिकारियों नेे मारकंडेयश्वर तिराहे पर वाहन चेक किए जिसमें दो दर्जन चालान काटे गए।