– 32,700 के लक्ष्य के साथ जनपद के सभी महाविद्यालय करेंगे वृक्षारोपण उरई/जालौन। आज दिन शनिवार को डीवीसी उरई द्वारा वृक्षारोपण से संबंधित एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी। जिसमे उच्च शिक्षा जनपद जालौन के वृक्षारोपण नोडल अधिकारी एवं दयानंद वैदिक कॉलेज उरई के प्राचार्य डॉ तारेश भाटिया ने जनपद के समस्त महाविद्यालयों को पौधरोपण के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 5 जुलाई 2020 को एक ही दिन में अभियान चला कर पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है।
जनपद जालौन के उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा पौधरोपण यह लक्ष्य 32,700 के अनुपालन में जनपद जालौन के समस्त महाविद्यालयों द्वारा पौधरोपण का कार्य एक ही दिन में अभियान चलाकर पूरा किया जाएगा। एक ही दिन में पौधरोपण हेतु कोविड-19 के बचाव के नियमों का अनुपालन भी महाविद्यालयों को सुनिश्चित करना होगा। पौधरोपण के दिन प्रत्येक घंटे की पौधरोपण की प्रगति की सूचना/विवरण, फोटोग्राफ एवं वीडियो भी महाविद्यालयों को जनपद जालौन वृक्षारोपण नोडल अधिकारी प्राचार्य दयानंद वैदिक कॉलेज, उरई को उपलब्ध कराना होगा ताकि पीएमएस पोर्टल पर उक्त सूचना अपलोड किया जा सके। जनपद जालौन के महाविद्यालयों द्वारा भेजी गई समस्त सूचना प्रदेश की प्रगति सूचना में सम्मिलित होगी।
जनपद जालौन में महाविद्यालयों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे अमरूद, कटहल, नीबू, इमली शहतूत, जामुन पाकड़, चिलबिल बरगद एवं औषधीय पौधे, फलदार पौधे, छायादार पौधे तथा टिकाऊ व बेशकीमती जैसे शीशम सागौन सिरस महुआ सेमल इत्यादि लगभग 50 प्रकार के पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद जालौन उच्च शिक्षा वृक्षारोपण प्रभारी श्री सुरेंद्र यादव एवं डॉ मलखान सिंह बघेल तथा पर्यावरण समिति के पदाधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।