उरई/जालौन। आज दिन शनिवार को एक बार पुनः 3 नए व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली जिसकी जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन में आज पुनः 3 नए लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके संबंध में बताया गया कि पूर्व में सूर्य नगर उरई के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली एवं साथ ही पूर्व में सीएचसी नदीगांव कोंच तहसील के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में सीएचसी नदीगांव के एक और कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली।
इसके अलावा पूर्व में मालवीय नगर कोंच के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में काशीराम कॉलोनी कोच के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इस प्रकार आज दिन शनिवार 4 जुलाई 2020 को जनपद जालौन में 3 नए केस मिले।
अब तक जनपद जालौन में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 197 हो गई। जिसमें से 7 मरीज की मौत हो गई एवं 148 व्यक्ति ठीक हो गये। इसके साथ ही वर्तमान में जनपद जालौन में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 42 रह गई। उक्त खबर की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई।