– आटा में भी थानाध्यक्ष ने चलाया चेकिंग अभियान कालपी/जालौन। कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे द्वारा बीती रात दबिश के लिए गई पुलिस टीम पर किए गए हमले में डीएसपी सहित आठ पुलिस कर्मियों के शहीद होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी सीमा को सील कर दिया गया तथा कानपुर से आने वाले वाहनों का उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी से सघन चेकिंग अभियान चलता रहा। वहीं आटा में टोल प्लाजा के पास आटा थानाध्यक्ष जेपी पाल की मौजूदगी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
शुक्रवार की सुबह नौ बजे से बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार व कानपुर देहात से सटी सीमा जालौन के कालपी यमुना पुल पर पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, एसएसआई धीरेंद्र कुरील, उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा, सुनील सैनी, गजेंद्र सिंह, रामविनोद, कमल किशोर व आटा थाने के उपनिरीक्षक जगत नारायण, राजीव कुमार, आदर्श तिवारी, सिपाही विकास, अंकित पांडेय, रणविजय सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने कानपुर की ओर से आने जाने वाले वाहनों को चेक किया तथा गाडिय़ों की डिग्गी खोलकर आरोपी विकास दुबे को खोजने के लिए चेकिंग चलती रही। आटा में भी थानाध्यक्ष जेपी पाल ने आलाधिकारियों के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया और आ रही गाडिय़ों की डिग्गी खुलवाई। वहीं जो लोग आ रहे थे उनकी फोटो भी ली।