कोंच/जालौन। अक्सर राह चलते लोग शराबियों को देख कर अपना रास्ता बदल देते हैं, लेकिन कभी कभी शराबी भी ऐसा काम कर देते है कि लोगों के दिलों को छू जाता है। ऐसा ही कुछ कस्बे के जवाहर नगर में देखने को मिला,
गुरुवार की रात तिलक नगर निवासी हरीराम रोज की शराब के नशे में टुन्न अपनी मस्ती में चला जा रहा था तभी उसको प्यास लगी। वह पास में लगे एक सरकारी स्टैंड पोस्ट पर अपनी प्यास बुझाने के लिए पहुंचा और जैसे ही स्टैंड पोस्ट का नल पकड़ऩे के लिए बढ़ा, नल के पास लगी काई पर उसका पैर पड़ गया जिससे वह फिसल कर वहीं गिर पड़ा। शराबी को लगी इस छोटी सी ठोकर ने उसके दिमाग के तारों को झनझना दिया।
वह उठ कर पड़ोस के एक घर से एक बाल्टी, मग और झाडू मांग लाया। इसके बाद उसने जो किया उसे देख कर लोग दंग रह गए। दरअसल वह शराबी स्टैंड पोस्ट के चारों तरफ लगी काई को साफ करने लगा। आसपास खड़े लोग पहले तो उसकी हरकतों को मजाकिया मूड में देखते रहेे फिर उन्हीं लोगों में सेे किसी ने उससे पूछा कि यह क्या कर रहे हो तो हरीराम ने क्या कहा वह आप भी सुनिए।
वह बोला कि आज उसने गिर कर चोट खाई है, कल कोई और प्यासा अपनी प्यास बुझाने आएगा और किसी हादसे का शिकार हो सकता है। इससे अच्छा है कि आज ही नल के आस पास लगी काई को साफ करके किसी संभावित हादसे को घटने से पहले ही रोक दिया जाए। हरीराम ने काफी देर तक मेहनत करके वहां लगी सारी काई को साफ कर दिया और जाते जाते लोगों को एक सीख भी देता गया कि किसी काम को लेकर यह धारणा पालना ठीक नहीं है कि ये तो मेरा काम नहीं है, जिसकी जिम्मेदारी हो वो ही करे।