– सीओ के नेतृत्व में कोतवाली में आयोजित किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम कोंच/जालौन। कानपुर में हिस्ट्रीशीटर और पांच दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम देने बाले विकास दुवे को पकडऩे गई पुलिस पार्टी और उसके गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों को यहां श्रद्धांजलि दी गई। सीओ आरपी सिंह के नेतृत्व में कोतवाली में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपने साथियों को खोने का गम और गुस्सा उनके चेहरों पर साफ झलक रहा था।
कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में सीओ आरपी सिंह ने कहा, हमें अपने साथियों को खोने का गम भी है और अपराधियों के प्रति गुस्सा भी। हम कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर हैं और कानपुर में अपराधियों ने जो कायराना हरकत की है उसका उचित जबाब भी कानून के दायरे में रह कर निश्चित रूप से जल्दी ही दिया जाएगा। हम उन जांबाज शहीदों को मन की अतल गहराइयों से भावसिक्त श्रद्धा प्रसून समर्पित करते हैं।
इस दौरान कोतवाल इमरान खान, एसएसआई राजेश सिंह, थानेदारों में सुरेन्द्र कुमार तिवारी, संजीव कटियार, मदनपाल, अशोक कुमार, रामप्रकाश, राकेश शुक्ला, रमेश तिवारी, लालजी, मुन्नालाल, धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल ललित किशोर त्रिपाठी, मनोज कुमार कटियार, सिपाही अपिन कुमार यादव, प्रवीण कुमार यादव, श्यामसुंदर जाट, आदित्य गुप्ता, मुकेश, अजित सिंह, निखिल, बलवीर सिंह, रश्मि कटियार, प्रीतिका, नेहा, रश्मि राठौर, अमित सहित तमाम पुलिस जन मौजूद रहे।