उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

नदीगांव में विनय दिवाकर को दी गई विदाई, कैलिया का संभाला चार्ज

कोंच/जालौन। नदीगांव थाना क्षेत्र में कानून का राज बनाए रखने के लिए संवेदनशील रहे एसएचओ विनय दिवाकर ने अपनेे विदाई कार्यक्रम में भावुक होतेे हुए कहा कि यहां न केवल पुलिस स्टाफ बल्कि यहां के नागरिकों का जो सहयोग और स्नेह उन्हें मिला है उसे वह कभी भी भुला नहीं सकेंगेे। अधीनस्थों और पब्लिक के लोगों नेे भी उनकी कार्यशैली की मुक्त कंठ सेे सराहना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। दिवाकर ने नदीगांव का चार्ज छोड़ कर कैलिया का ग्रहण भी कर लिया है।
शुक्रवार को नदीगांव थाने में दिवाकर का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें उनके पुलिस स्टाफ के अलावा कस्बे के भी तमाम लोगों ने उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने कोंच सर्किल के तीन थानों के प्रभारियों को इधर उधर किया है जिसमें एट एसएचओ विनोद कुमार पांडे को लाइन हाजिर कर दिया है, उनके स्थान पर एसओजी से कमलेश प्रजापति को चार्ज दिया गया है। कैलिया एसओ योगेन्द्र कुमार को वहां से हटा कर रेंढर का थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि नदीगांव एसएचओ विनय दिवाकर को वहां से हटा कर कैलिया का इंचार्ज बनाया है। सर्विलांस सेल से रूप कृष्ण त्रिपाठी को नदीगांव भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button