कोंच/जालौन। नदीगांव थाने में नए इंचार्ज रूपकृष्ण त्रिपाठी ने पद भार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने चार्ज लेने के बाद थाना क्षेत्र की जनता के नाम अपने पहले संदेश में कहा, क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में आम जनता का भी उन्हेें भरपूर सहयोग चाहिए क्योंकि उनके सहयोग के बिना अपराधों पर नकेल कस पाना संभव नहीं है। जनता के पास ऐसी बहुत सारी सूचनाएं होती हैं जिन्हें पुलिस और प्रशासन के साथ साझा करके अपराधों पर नकेल कसी जा सकती है। शरीफों को पुलिस से डरनेे की जरूरत नहीं हैै लेकिन अपराध करने बालों को समझना होगा कि या तो वेे अपराध छोड़ दें या फिर इलाका।