उरई/जालौन। आज जनपद जालौन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार की रात को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई कानपुर पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के दौरान शहीद हुए सीओ समेत आठ जाँबाज वीर जवानों को जिला मुख्यालय उरई स्थित गांधी चबूतरे पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी एवं दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने बताया कि कानपुर के बिठूर में बदमाशों ने दविश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये घटना शिवली थाना क्षेत्र के विकरू गांव की है जहां देर रात पुलिस दबिश देने गई थी। साथ ही फायरिंग में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं।
काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को तुरंत शहीदों के परिजनों को 5-5 करोड़ रुपये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी दी जाये। शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी ने कहा कि इस पूरे मामले की जाँच कर तुरंत दोषियों को गिफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए जिससे पुलिस का मनोबल बढ़े और अपराधियों के हौसले पस्त हों। दीपांशु समाधिया प्रभारी प्रशासन ने बताया कि शाम को सभी कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के अलावा डॉ रेहन सिद्दकी, धीरेन्द्र शुक्ला, दिपांशु समाधिया, राजीव नारायण मिश्रा, राजेश मिश्रा, संतोष ठाकुर, के.के. गहोई, सिद्धार्थ दिवोलिया, अरविंद सेंगर, सन्तराम नीलांचल, अमित पांडेय, अखिलेश चौधरी, रविन्द्र राजपूत, शिवम तिवारी, दिलीप राजपूत, गुलाब खान फैज़ान उल हक, हेमंत कुलश्रेष्ठ, शेर सिंह दोहरे, गोलू उपाध्याय, शाहिद गौरी आदि मौजूद रहे।