– 128 लोगों ने कराया था पंजीकरण, मोबाइल वैन देर से पहुंची जालौन। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि रोगों से पीड़ित व्यक्तियों की सीएचसी में कोरोना की जांच की गई। इस दौरान 128 लोगों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 66 लोगों के नमूने लिए गए।
कोरोना महामारी के बीच डाक्टर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द आदि के मरीजों को देखने से बच रहे हैं। ऐसे में सीएमओ कार्यालय से पीसीआर मोबाइल वैन के माध्यम से उक्त रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं।
गुरुवार को सीएचसी में नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसके लिए 128 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था लेकिन मोबाइल वैन के निर्धारित समय से काफी देर बाद सीएचसी में पहुंचने से कुछ लोग इंतजार करते हुए थककर अपने घरों को लौट गए। दोपहर लगभग 2 बजे सीएचसी पहुंची मोबाइल वैन में डा. मोहसिन खान व रेनू पांडेय की टीम ने 66 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके नमूने लिए।
सीएचसी प्रभारी डा. मुकेश राजपूत ने बताया कि 100 लोगों की टेस्टिंग की तैयारी थी। शिविर में 128 लोगों ने आवेदन पत्र भरे थे किंतु टेस्टिंग के लिए सिर्फ 66 लोग ही उपस्थित हुए जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कोरोना टेस्ट किया गया। लिए गए नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।