जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोरोना स्क्रीनिंग सेंटर में शक्ति मोबाइल पुलिस टीम ने पहुंचकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया एवं महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।
शक्ति मोबाइल पुलिस टीम प्रभारी रानी गुप्ता के नेतृत्व में अपराजिता व प्रियंका गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोरोना स्क्रीनिंग सेंटर पहुंची। सीएचसी में पहुंचकर भीड़ के रूप में एकत्रित महिलाओं के बीच उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना के खिलाफ जंग लगातार जारी है। इसे जीतने के लिए प्रत्येक महिला पुरुष को सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा सेनेटाइजर अथवा साबुन पानी से हाथ बार बार धोएं। मास्क का प्रयोग हर हाल में करें तभी आप स्वयं भी सुरक्षित रह सकती हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करेंगी।