– मुसमरिया के जंगल में मिला था किशोरी का शव कालपी/जालौन। कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा ब्लाक के चुर्खी थाना अंतर्गत ग्राम मुसमरिया के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का शव नीम के पेड़ से फाँसी पर झूलते मिलने के बाद पुलिस ने किशोरी की पहचान कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मुसमरिया के जंगल में गत दिन नीम के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकते मिले युवती के शव की आखिर पहचान हो गई। सूत्रों के अनुसार 1 जुलाई को मृतका की बड़ी बहन की शादी थी जबकि उसी दिन मुसमरिया तथा बिनौरा के मध्य चरवाहे जब पेड़ की छाया में बैठने गए तो उनकी नजर एक पेड़ से झूलते किशोरी के शव पर पड़ी जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और किशोरी की पहचान करने की कोशिश करने लगे लेकिन जब पहचान नहीं हो सकी तो ग्रामीणों ने चुर्खी थाने में सूचना दी।
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तो किशोरी के हाथ में उसका नाम गुदा हुआ था जिस पर लोगों को शक था कि आसपास के ही किसी गांव की होगी लेकिन रात में उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। एसआई शिवकरन वर्मा, रमेश त्रिवेदी सहित उसकी शिनाख्त करवाने की कोशिश कर रहे थे। इसी क्रम में पुलिस ने उसके परिजनों को खोज निकाला है। साथ ही पुलिस के हाथ कुछ एेसे सुराग भी लगे हैं जिससे किशोरी की आत्महत्या या हत्या को लेकर भी संशय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।