कुठौंद/जालौन। क्षेत्राधिकारी जालौन ने आज कुठौंद थाने का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी जालौन सुबोध गौतम थाने के कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने अपराध रजिस्टर आदि को चेक किया और कंप्यूटर रूम को भी चेक किया। उन्होंने कोरोनाहेल्प डेस्क को भी देखा। इसके बाद उन्होंने कैंपस में लगे फूल पौधों की ओर देखकर मुस्कराते हुए कहा कि ये वही गुलाब है जिसको उन्होंने लगाया था। औचक निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम संतुष्ट दिखे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कुठौंद सुधाकर मिश्रा, एसआई भरत सिंह, कांस्टेबिल अखिलेश कुमार, राजीव सिंह, सोमेश, कृष्णगोपाल पचौरी, अंजेश कुमार, अंकित मलिक उपस्थित रहे।