– प्राप्त मास्क को आशा बहुओं के माध्यम से जरूरतमंदों को कराया जाएगा वितरित महोबा/संदीप गुप्ता। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयं से भी छात्र-छात्राएं संक्रमण काल के प्रारंभ से ही जागरूकता अभियान चलाकर मास्क का आदि वितरित कर रहे हैं
आज स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के पॉकेट मनी से निर्मित मास के महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. लेफ्टिनेंट सुशील बाबू, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार पांडे महाविद्यालय के शैलेश कुमार तिवारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वॉलिंटियर पंजीकरण एवं अनुश्रवण समिति के नोडल अधिकारी डॉ. जीआर रतमेले को मास्क सौपे डा रतमेले ने मास्क प्राप्त कर वीरभूमि एनएसएस स्वयंसेवी छात्राओं सहित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उपस्थित महाविद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष सर्विलांस अभियान में इन मास्को का 5 जुलाई से 15 जुलाई तक निरंतर कोवेेड अभियान में जरूरतमंदों को आशा बहुओं के माध्यम से वितरित कराया जाएगा।
इससे पूर्व वीरभूमि मास्क बैंक से एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं प्राचार्य प्रो. लेफ्टिनेंट सुशील बाबू के निर्देशन व नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार पांडे एवं कार्यक्रम अधिकारी मधुबाला सरोजिनी के मार्गदर्शन में रहे लिया, किडार, चादो गांव को स्वनिर्मित मांस्क से संतृप्त कर चुके हैं तथा छात्र छात्राएं जिला धिकारी अवधेश कुमार तिवारी के आवाहन पर अपने गांव मोहल्ले में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को दो गज दूरी, मास्क है जरूरी, का पाठ पढ़ाकर जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर प्रशिक्षण जिला परिवार नियोजन एंड लॉजिस्टिक मैनेजर जीतेश सोनी सहित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।