– डीजीपी को लिखा महिला आयोग अध्यक्ष ने पत्र
– लखनऊ, देवरिया और बस्ती पुलिस पर उठाए सवाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुषमा सिंह ने गुरुवार को प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने यूपी के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर लखनऊ, देवरिया और बस्ती पुलिस की कार्यप्रणाली की निंदा की है। इन जिलों में महिलाओं और नाबालिग के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की गंभीर शिकायतें प्राप्त होने पर महिला आयोग एक्शन में आया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष सुषमा सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को देवरिया के भटनी थाने में अपनी फरियाद लेकर पहुंची पीडिता से थानेदार द्वारा अत्यंत शर्मनाक तरीके से अश्लील हरकत किए जाने, जनपद बस्ती में ‘लखनऊ ले जाते समय नाबालिग से दुष्कर्म मामले, उन्नाव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़ित महिला से अभद्रता और लखनऊ जनपद के विकास नगर थानाध्यक्ष द्वारा दूरभाष पर पीड़िता से गैर जिम्मेदाराना ढंग व अभद्रता से बात करने की घटनाओं का स्वत: संज्ञान लेते हुए पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की है।
उन्होंने इस मामले में यह भी कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे पुलिस अधिकारियों द्वारा इस तरह की हरकत बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाली है। ऐसे लोगों को पुलिस महकमें से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने डीजीपी से इन सभी घटनाओं पर कडी से कडी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षा और त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए प्राथमिकता से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा पीड़ितों से अभद्रता से बात किया जाना बेहद दुखद व खेद जनक है। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।