– जुलाई में यात्री संख्या बढ़ी तो उपलब्ध रहेंगी 3464 बसें लखनऊ। वैसे तो यूपी रोडवेज की बसें कोरोना महामारी के शुरूआती दिनों से ही प्रवासी श्रमिकों के आवागमन के लिये संचालित रहीं। मगर लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक पीरियड में भी रोडवेज बसों के पहिये को यात्री सुरक्षा व संरक्षा को ध्यान में रखते संचालित किये रहने का निर्णय लिया गया है। एमडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि निगम के वर्तमान 12147 बसों के बस बेडे में 9463 निगम बसें तथा 2684 अनुबन्धित बसें है।
उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 में निगम के सामान्य संचालन के पहले दिन कुल 1509 बसों से लगभग 52,000 यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी गई। इसी प्रकार गत 30 जून को लगभग 6000 बसों से 8 लाख 85 हजार 173 यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी गई। माह जून 2020 में औसतन प्रतिदिन लगभग 6000 बसों का संचालन किया गया है।
एमडी ने बताया कि अनलॉक-1 में लगभग 6000 बसों के प्रतिदिन संचालन के दृृृष्टिगत निगम की अतिरिक्त कर की देयता को कम करने के लिये लगभग 2194 निगम बस तथा 489 अनुबन्धित बस, कुल 2683 बसों को प्रदेश के विभिन्न आरटीओ कार्यालयों में सरेन्डर कराया गया है जिससे अतिरिक्त कर के मद में माह में रुपये 2.80 करोड़ की बचत हो सकेगी। उन्होंने बताया कि उक्त 2194 सरेन्डर बसों के पुन: संचालन के सम्बन्ध माह जुलाई के संचालन प्रतिफलों की समीक्षा के बाद निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जून के सापेक्ष माह जुलाई के संचालन में वृद्धि होती है तो भी लगभग 3464 बसें माह जून के सापेक्ष अधिक उपलब्ध रहेंगी। डॉ. राज शेखर ने कहा कि समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों द्वारा सघन मानीटरिंग की जा रही है। सभी कार्मिक मास्क पहन कर ड्यूटी कर रहे है तथा चालकों व परिचालकों द्वारा ग्लव्स तथा मास्क पहनकर बसें संचालित की जा रही है।