कालपी/जालौन। कालपी कोतवाली पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा सत्रह साल पुराने तार कटिंग चोरी के मामले के वांछित इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने का मामला जोरों से चर्चा में है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकूपुर में वर्ष 2003 में हुई तार कटिंग चोर गिरोह से पुलिस की हुई मुठभेड़ में ओमप्रकाश उर्फ पप्पल पुत्र मान सिंह निवासी गज्जापुरवा थाना सचेंडी कानपुर के विरुद्ध कालपी कोतवाली में अभियोग पंजीकृत था। सत्रह साल से पुलिस इसकी तलाश में थी। पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल व क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा के निर्देशन में इनामिया बदमाश को उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा, सर्विलांस टीम, सिपाही राजीव कुमार व आदर्श तिवारी की कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार करने की चर्चा जोरों पर है। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ कई थानों में मुकदमा दर्ज है।