उरई/जालौन। उरई नगर के दयानंद वैदिक कालेज की छात्रा रही जया पुरवार के असिस्टेंट कमिश्नर (जीएसटी) से डिप्टी कमिश्नर (जीएसटी) के पद पर प्रोन्नत होने से जनपद के लोगों में हर्ष की लहर है। डीवी कालेज के प्राचार्य तारेश भाटिया ने बताया कि जया पुरवार ने दयानंद वैदिक महाविद्यालय से वर्ष 2000 में राजनीति शास्त्र से एमए किया था जिसके लिए तत्कालीन साहित्यकार एवं महान शिक्षाविद् आचार्य विष्णुकांत शास्त्री द्वारा उन्हें गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया था। जया पुरवार जनपद की प्रथम महिला हैं जो पीसीएस में चयनित हुई हैं। उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही उत्तर प्रदेश की पीसीएस प्री की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उनका पीसीएस में चयन वर्ष 2004 में हुआ था। जया पुरवार इस महाविद्यालय की छात्रा ही नहीं अपितु वर्तमान में वह इस महाविद्यालय की वैदिक समिति की सदस्या भी हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके माता पिता संध्या पुरवार एवं डा. हरीमोहन पुरवार तो प्रसन्न हैं ही साथ ही महाविद्यालय परिवार सहित पूरे जनपद में उनकी इस प्रोन्नति से हर्ष व्याप्त हो गया है।