– सुभाष नगर बना नया कंटेनमेंट जोन, दवा विक्रेता के कर्मचारी का घर है इस मोहल्ले में
– चौथा संक्रमित बजरिया में किराना व्यवसायी, पूल टेस्टिंग में दिया था सैंपल
कोंच/जालौन। कोंच में हर रोज बिना नागा कोरोना संक्रमितों के निकलने से कस्बे में डर का माहौल है। मंगलवार को एक बार फिर कस्बे में कोरोना का विस्फोट हुआ है और चार नए संक्रमित निकल कर आए हैं। इसी के साथ कस्बे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पचास पार करके 52 हो गया है जबकि तहसील क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 73 हो गई है।
हालांकि राहत बख्श यह भी है कि अब तक 33 लोग ठीक हेकर घर आ गए हैं। चार में सेे तीन पूर्व में पॉजिटिव आए जवाहर नगर के दवा व्यवसायी के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं जिनमें दवा विक्रेता की पत्नी बेटा और दुकान पर काम करने बाला कर्मचारी शामिल है। बजरिया के मालवीय नगर में एक किराना दुकानदार कोविड संक्रमित निकला है, उसने पूल टेस्टिंग के तहत अपना सैंपल दिया था। दवा विक्रेता का कर्मचारी सुभाष नगर मोहल्ले का रहने बाला है लिहाजा इस इलाके में नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अब कर्मचारी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। एसडीएम अशोक कुमार के निर्देश पर पालिका द्वारा इलाके को सेनेटाइज कराया जा रहा है।
होम डिलीवरी से सामान पहुंचाता था किराना दुकानदार –
कस्बे के मालवीय नगर में कोविड संक्रमित निकले किराना दुकानदार का होम डिलीवरी का पास भी बना था और हॉटस्पॉट इलाकों में ऑनलाइन बुकिंग पर सामान पहुंचाता था। पिछले दिनों प्रशासन की पहल पर नाइयों, होटल ढावेे बालों, सब्जी विक्रेताओं औैर ऐसेे किराना दुकानदारों जो होम डिलीवरी में लगे थे, की पूल टेस्टिंग कराई थी जिसमें उसने अपना सैंपल दिया था। वह होमगार्ड भी है लेकिन तीन चार महीने से वह घर में ही रह कर किराने की दुकान देख रहा था। उसका पिता भी होमगार्ड में है जो दो दिन पहले ही उरई में एक अधिकारी के यहां से ड्यूटी करके बापिस आया है। गौरतलब यह भी है कि सोमवार को उसी क्षेत्र में एक विवाद हुआ था और जो किराना दुकानदार पॉजिटिव आया है वह उस विवाद में भीड़ का हिस्सा था।