उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के बाहर गोले बनाएं – एसडीएम

कोंच/जालौन। कोरोना को लेकर जिले के बुहान बने कोंच कस्बे में दुकानदारों की जिद के आगे बाजार भले ही खुल गए हों लेकिन प्रशासन इस बात पर पूरी नजर रख रहा है कि बाजारों मेें कोविड-19 के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। एसडीएम अशोक कुमार मंगलवार को बाजार के भ्रमण पर निकले और दुकानों के बाहर गोलेे नहीं बने होनेे को लेकर काफी नाराजगी जताई। उन्होंनेे दुकानदारों को निर्देश दिए कि ग्राहकी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाए और दुकानदार तथा ग्राहक आवश्यक रूप से मुंह पर मास्क पहनें। ऐसा नहीं होनेे की स्थिति में दोनों के खिलाफ कोविड के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बाजारों में पसरी है सूनर –
कोंच मेें बढते कोरोना संक्रमितों की तादाद का असर यहां के बाजारों पर भी पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोंच के नाम का भय इतनी बुरी तरह समाया हैै कि ग्रामीणों नेे कोंच का बाजार करना ही बंद कर दिया है जिसके चलतेे यहां के दुकानदार हाथ पर हाथ घरेे बैठेे हैं औैर दुकान मेें झपकियां लेे रहे हैं। गौरतलब है कि कोंच के दुकानदारों ने प्रशासन के समक्ष पिछले तीन महीनों का हवाला देकर कि एक पैसे की आमदनी नहीं होनेे से उनके सामने घर गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है, कंटेनमेेंट इलाकों तक में बाजार खुलवा लिए हैैं। आलम यह है कि हॉटस्पॉट तक में धड़ल्लेे से बाजार खुल रहेे हैं लेकिन ग्राहकों का टोटा हैै क्योंकि कस्बे में भी ग्राहक न के बराबर निकल रहेे हैैं और गांवों के लोग कोंच में आनेे केे बजाए अन्य बाजारों का रुख कर रहे हैैं जिसके चलते दुकानदार मायूस हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button