– लोगों में फैली दहशत, घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दुबके कानपुर। उन्नाव के शुक्लागंज कटरी क्षेत्र में रात में डेरा जमाए टिड्डयों का दल मंगलवार की सुबह उड़ा तो कानपुर नगर की ओर रुख कर दिया। कानपुर के रिहायशी क्षेत्र ख्योरा और अवधपुरी से होते हुए बिठूर के पेम गांव तक उड़ान भरता हुआ गुजरा तो लोगों में दहशत फैल गई। घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लोग कमरों में दुबक गए, हालांकि डीएम ने रात में ही शहरी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया था। इसके चलते सुबह से ही लोग सतर्क थे। मंगलवार सुबह जहां-जहां टिड्डयां उड़ीं वहां लोगों ने ढोल, थाली, बर्तन बजाकर भगाने का प्रयास किया। कुछ लोगों पटाखे फोड़कर खदेड़ने का प्रयास किया।
बिठूर के सिंहपुर से होते हुए परगही पेम गांव में धावा बोला –
बिठूर के सिंहपुर से होते हुए परगही पेम गांव में धावा बोल दिया तो कृषि विभाग के अधिकारी भी पीछे से पीछा करते हुए पहुंच गए। इससे पहले ही सजग ग्रामीणों ने खेतों में रहे और लाखों की संख्या में टिड्डियां आसमान में उड़ती रही। टिड्डियों का दल मक्का के खेतों पर बैठा तो किसानों ने ढोल पटाखे और तलिया बजाकर भगा दिया। पास के गांव में लोग पहले से पटाखे फोड़कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते रहे। करीब एक किलोमीटर लंबा टिड्डी दल देखने के लिए ग्रामीण घरों के बाहर रहे। कृषि विभाग के उमाशंकर यादव उमेशधर द्विवेदी ने बताया टिड्डी का दल चौबेपुर के पचोर से बंसठी गांव की तरफ गया है।
डीएम ने अलर्ट जारी कर लोगों से की अपील
देर रात डीएम डॉ.ब्रह्मदेव राम तिवारी ने अलर्ट जारी किया और लोगों से अपील किया कि वे अपने घरों के खिड़की, दरवाजे बंद रखें ताकि टिड्डियां घरों में प्रवेश न कर सकें और जैसे ही यह दल दिखे तुरंत खुले वातावरण में थाली, कनस्तर, साउंड सिस्टम, हूटर आदि बजाना शुरू कर दें। उन्होंने गंगा किनारे के लोगों से अपील की है कि वे अपने घर के बाहर या छत पर धुआं करें ताकि यह दल वहां ठहरने के बजाय भाग जाए। डीएम ने बताया कि टिड्डी दल को मारने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि टिड्डयां जहां बैठेंगी वहां तत्काल अग्निशमन विभाग कीटनाशकों का छिड़काव करेगा।