– प्रेमी शादी से मुकरा तो पीड़िता ने दी खरेला थाने में लिखित तहरीर खरेला/महोबा। थाना खरेला के अन्तर्गत ग्राम-पाठा में दलित नाबालिक युवती ने गाँव के ही एक दबंग युवक पर शादी का झांसा देकर सात माह तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। विवरण में मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पाठा निवासी एक दलित नाबालिग युवती ने थानाध्यक्ष खरेला को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गाँव का ही एक दबंग युवक उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ 7 महीने तक लगातार शारीरिक यौन शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने उक्त युवक से शादी करने के लिए कहा तो वह मुकर गया। तब पीड़िता ने उक्त समस्त घटनाक्रम की जानकारी अपने माता-पिता को दी। पीड़ित युवती के माता-पिता द्वारा भी जब उक्त दबंग युवक से शादी के लिए व उसके घर वालों से कहा गया तो उक्त दबंग लोगो द्वारा पीड़ित युवती के माता-पिता को जाति सूचक शब्द व देख लेने की धमकी देकर भगा दिया गया। जिससे आहत होकर पीड़ित युवती ने थानाध्यक्ष खरेला को शिकायती पत्र देकर उक्त दबंग युवक के खिलाफ कार्यवाही करने व शादी कराए जाने की मांग की है।