उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराजनीति

डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को कम करे सरकार : नदीम जावेद

जौनपुर (न्यूज़ एजेंसी) केंद्र सरकार के गलत नीतियों की वजह से कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को वापस लेने के संबंध में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद कांग्रेस जनों को जोश भरते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते झंडा बैनर के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पद यात्रा के माध्यम से धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक नदीम जावेद ने कहा देश व प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है देश की आर्थिक गतिविधियां ठप पडी है लोगों के काम धंधे ठप है युवा बेरोजगार बैठे हैं किसान आत्महत्या कर रहा है। रोजमर्रा जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है जब देश संकट से जूझ रहा है तब केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल का दाम बढाकर जनता के सीधे जेब डांका डालने का काम किया है जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल अपने न्यूनतम स्तर पर हैं फिर भी केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है भाजपा सरकार तत्काल प्रभाव से डीजल और पेट्रोल के दाम को कम करें जिससे किसानों और आम जनमानस को राहत मिल सके जिला अध्यक्ष ने कहा की मोदी सरकार के गलत नीतियों की वजह से देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया कि आज देश में तानाशाही चरम पर हैं देश का दुर्भाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने गरीबों व मजदूरों के लिए बड़ी-बड़ी बातें की और 2014 में जब वह सरकार बनाने आए थे उनका नारा था कि हम रुपया को डालर के बराबर कर देंगे लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि इन्होंने डीजल पेट्रोल के बराबर कर दी देश की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है और पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ जाने से गरीब की थाली की रोटी छिन जाती है क्योंकि ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी प्रभावित होती है लेकिन महामारी में और आम जनमानस गरीब आदमी जूझ रहा है उस पर डीजल पेट्रोल के बढ़े हुए दामों का मुल्य बढाकर उन्होंने जनता को ऐसा धोखा दिया है यह सोचने योग्य है हम कांग्रेस का विरोध करते हैं और सरकार से हमारा आग्रह है कि बड़े हुए पेट्रोल डीजल के दाम को वापस ले जिससे आम जनमानस को राहत मिले। धरना प्रदर्शन शांती तरीके से चल रहा था कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनकर पेट्रोल डीजल के दाम को कम करने के लिए अपनी मांग उठा रहे थे सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर को महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम डीजल पेट्रोल के दाम कम करने के लिये ज्ञापन दिया गया धरना प्रदर्शन शांती पूर्ण तरीके से खत्म हो गया था कुछ समय के बाद सीओ सिटी पुलिस बल के साथ आये गौरव सिंह सनी और शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला से तीखी नोक झोंक करने लगे और कहा की जेल भेज देंगे तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद और जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुचे और पुलिस से झड़प हुआ। इस अवसर पर गौरव सिंह सनी, राजन तिवारी एडवोकेट, सत्यवीर सिंह, शोभित श्रीवास्तव,शिखर द्विवेदी, मेहंदी राकेश मिश्रा महेंद्र मेघवंशी अशोक साहू कृष्णा तिवारी अक्षय चौरसिया संदीप सोनकर तिवारी राकेश सिंह डब्बू बब्बी खान राजकुमार गुप्ता परवेज अहमद राजन तिवारी इकबाल हुसैन बबलू गुप्ता शैलेंद्र सिंह सरवर अहमद ज्ञानेश सिंह हसीब अहमद सुरूर साजिद मानूं अशरफ तौकीर खान दिल्लू ,संचालन शिव मिश्रा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button