उरई/जालौन। शहर के व्यापारियों ने एकत्रित होकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दामों से परेशान होकर लिखित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर अविलम्ब ही बढ़े दामों को वापस लिये जाने की मांग उठाई। ज्ञापन मे बताया कि विगत कुछ दिनों से सरकार द्वारा बढ़ाये जा रहे डीजल पेट्रोल के दामों मे इजाफा से जनता एवं व्यापारी परेशान है। डीजल व पेट्रोल के दामों से समस्त ट्रांसपोर्ट, किनाये मे बृद्धि, कृषि कार्य मे भारी किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा तथा व्यापारी वर्ग व खाद्य सामग्री मे बढ़ोत्तरी हो रही है। जबकि आज की स्थिति मे कच्चे तेल की कीमतें बाजार मे काफी कम है। समय रहते अगर सरकार ने कोई ठोस कदम ना उठाया तो व्यापारी तो परेशान होगा ही लेकिन उसके साथ जुड़े हुये जितने भी लोग है उनका भी कार्य प्रभावित होगा। जिससे भयावय स्थिति का सामना करना पड़ सकता हैं ऐसी स्थिति मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की नगर इकाई ने डीजल व पेट्रोल की बढ़ी हुयी कीमतों को वापस लेने की मांग उठाई है। इस दौरान ज्ञापन देने मे प्रमुख रूप से साजिद खान, राजकुमार सक्सेना, नरेश चन्द्र, सुधीर, बब्लू दीक्षित, माता प्रसाद, विट्टू, अखिलेश गुप्ता, शंकर, महेन्द्र, रामनरेश, मुवीन मंसूरी, राजेन्द्र गुप्ता, हरी गोस्वामी, पकंज अग्रवाल समेत तमाम व्यापार मौजूद रहे।