उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

अधूरे बने कोंच-जालौन रोड से परेशान हैं यात्री

ग्राम पचीपुरा के पास गड्ढों में तब्दील हो चुकी है सड़क, निर्माण कार्य को लेकर जाम भी लगा चुके हैं ग्रामीण
कोंच/जालौन। अखिलेश सरकार में स्वीकृत हुए कोंच-जालौन सीसी रोड का काम योगी सरकार आते आते ठप्प पड़ गया है जिसके चलते इस रोड पर यात्रा करना किसी पहाड़ की चढाई से भी मुश्किल हो गया है। पिछले कई सालों से बन रहा यह रोड अभी भी अधूरा बना पड़ा है, खासतौर पर ग्राम पचीपुरा से कोंच तक अधूरा पड़ा रोड गड्ढों में तब्दील हो चुका है। पचीपुरा के पास बनी एक पुलिया के टूट जानेे सेे स्थिति और भी खराब हो गई है।
गौरतलब है कि कोंच-जालौन का लगभग पच्चीस किमी रोड जर्जर हालत में होने के कारण अखिलेश सरकार ने इसके सीसी निर्माण को मंजूरी दे कर धन भी अवमुक्त कर दिया था। रोड का निर्माण भी जालौन की ओर से शुरू हो गया था और इसी बीच विधानसभा चुनाव हुए जिसमें सपा सरकार का पतन हो गया और सूबे में योगी राज आ गया। सड़क बनते बनते भेंड़ क्रॉस करके पचीपुरा से लगभग एक किमी दूर तक बन पाई थी कि काम बंद हो गया। काम बंद हुए ही तकरीबन डेढ दो साल हो गए हैं और इलाकाई लोगों ने इसके निर्माण की मांग को लेकर कई दफा जनप्रतिनिधियों के दरबाजे भी खटखटाए और वहां से मिली आश्वासन की घुट्टी भी पीते रहे लेकिन रोड निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका। पिछले बर्ष आक्रोशित ग्रामीणों ने पचीपुरा पर जाम भी लगाया था लेकिन उनका यह लोकतांत्रिक तरीके से किया गया विरोध प्रदर्शन भी काम नहीं आ सका। अब एक बार फिर बरसात का मौसम दस्तक दे रहा है और इलाके के लोगों की मुसीबतें फिर बढ़ने बाली हैं। ऐसे में देखना बाकई दिलचस्प होगा कि साल भर से करते आ रहे वायदों पर जनप्रतिनिधि कितने खरे उतर पाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button